धनबाद (DHANBAD) : नया बाजार के जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या के लिए कुख्यात प्रिंस खान ने चार लाख की सुपारी दी थी. दिल्ली से गिरफ्तार ताजुद्दीन ने जेल जाने से पहले पुलिस के सामने यह खुलासा किया है. उसने यह भी स्वीकार किया है कि नन्हे हत्याकांड में उसने भी भूमिका निभाई थी. पुलिस को बताया है कि हत्या के दिन वह रेकी कर रहा था. अनवर और डिक्की को गोली चलाने का काम दिया गया था. अनवर ने गोली मारकर नन्हे की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वह धनबाद के भौरा भाग गया था. और अस्पताल में भर्ती हो गया. वह भौरा का ही रहने वाला है. उसने यह भी स्वीकार किया है कि वह प्रिंस खान से नियमित संपर्क में था. मारपीट रंगदारीऔर अपहरण के मामले में कई बार जेल जा चुका है. पूर्व पार्षद से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वह रहने वाला धनबाद के भौरा का है लेकिन फिलहाल दिल्ली में रहकर रंगदारी का खेल खेल रहा था.
यूपी से बुलाए गए थे शूटर
पुलिस को पक्की सूचना मिली, उसके बाद उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. मतलब साफ है कि प्रिंस खान का गैंग बाहर बैठकर रंगदारी का खेल खेल रहा है. धनबाद में नए नए लड़कों का वह गिरोह तैयार कर रखा है और यही वजह है कि पुलिस गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार करती है तो दूसरा गैंग तैयार हो जाता है. अभी हाल ही में हिलटॉप आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग ऑफिसर पर फायरिंग के मामले में खुलासा हुआ था कि फायरिंग करने वालों को यूपी से बुलाया गया था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि उसे जेल में बंद अमन सिंह बुलवाया था. फायरिंग करने के बाद शूटर यूपी भाग गए.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+