खूंटी(KHUNTI): जंगली हाथी और भालुओं का आतंक दिनों दिन जंगली इलाकों में बढ़ता जा रहा है. हर दिन जंगली हाथी और भालू किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहा है. कई लोगों की अबतक जान भी जा चुकी है. ताज़ा मामला कर्रा थाना क्षेत्र के गडके गांव से सामने आया है. यहां एक दंपति पर अचानक जंगली भालू ने हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.
मंगलवार की सुबह पत्नी उर्सला तिर्की और पति कुवर तिर्की दोनों अपने खेत के मेड को बांधने का काम कर रहे थे. तभी अचानक दो जंगली भालू जंगल से निकलकर खेत की ओर आ गए.खेत में आने के बाद दोनों पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया. कर्रा CHC में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. कर्रा वन विभाग द्वारा घायलों के पुत्र एतवा तिर्की को कर्रा मुखिया रश्मि लकड़ा के समक्ष तत्काल दस हजार रुपया की सहायता दिया.
वन विभाग ने ग्रामीणों से किया अपील
कर्रा वन विभाग फोरेस्टर शशिभूषण सहाय ने आम जनता से कहा कि जंगली हाथियों के निकट ना जाएं और छेड़ छाड़ ना करें. जंगली हाथियों को देखने पर वन विभाग को तत्काल सुचना दें.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी
4+