एसकेएमयू के पूर्व डीएसडब्लू गौरव गंगोपाध्याय गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप


दुमका (DUMKA): दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पूर्व डीएसडब्लू डॉ गौरव गंगोपाध्याय उर्फ गौरव गांगुली को मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एससी एसटी थाना में डीएसडब्ल्यू के खिलाफ 7 जनवरी 2020 को देवघर के राजेश कुमार दास की तरफ से दुमका के एससी एसटी थाना में करवाये गये प्राथमिकी के वह नामजद अभियुक्त हैं.
क्या है आरोप
घंटी आधारित सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिये आवेदन करने वाले अभ्यर्थी राजेश कुमार दास ने दर्ज प्राथमिकी में डीएसडब्ल्यू डॉ गौरव गंगोपाध्याय पर जातिसूचक गाली देने और जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाया है. आरोप है कि 6 जनवरी 2020 को जब राजेश नियुक्ति के बारे में जानकारी लेने गया था तो डीएसडब्ल्यू ने उसे जातिसूचक गालियां दी, अभद्र व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी दी. आरोप यह भी है कि डीएसडब्ल्यू ने वीसी से कह कर राजेश की पीएचडी डिग्री को कैंसिल करवाने और विवि से ब्लैक लिस्टेड कर देने की धमकी दी और धक्का देकर कहा कि ‘‘चलो भागो पैसा न कौड़ी, चला है प्रोफेसर बनने".
24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का दिया गया था आदेश
दुमका के एसटी एससी थाना में केश दर्ज होने के 2 वर्ष 8 माह बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आदेश पर पूर्व डीएसडब्ल्यू की गिरफ्तारी हुई है. दरअसल 9 सितंबर को आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलधर ने इस मामले की सुनवायी करते हुए एसपी के प्रतिनिधि के रूप में गये एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा अंसारी को इस मामले में पूर्व डीएसडब्ल्यू को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि राजेश कुमार दास के तरफ से दर्ज करवाये गये प्राथमिकी में तत्कालीन डीएसडब्ल्यू डॉ गौरव गंगोपाध्याय उर्फ गौरव गांगुली ही अभियुक्त हैं. जिसे देवघर से गिरफ्तार कर दुमका लाने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट: पंचम कुमार झा, दुमका
4+