बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, नाली का गंदा पानी बहने से बिमारी फैलने का खतरा


धनबाद(DHANBAD) - यह दृश्य झरिया का है. झरिया मारवाड़ी उच्च विद्यालय के समीप नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद इसी गंदे पानी होकर घर जा रहे हैं. यह हाल है धनबाद के झरिया के रिहाइशी इलाके का. दावे तो खूब किए जाते हैं लेकिन असलियत यह है कि स्कूली बच्चों का ख्याल न शिक्षा विभाग को है, न ही स्कूल प्रबंधन को और न ही नगर निगम को.
अनहोनी का भी रहता है खतरा
पानी की धार इतनी तेज है कि कोई अनहोनी भी हो सकती है. बावजूद छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल में रुकना कहां पसंद करते हैं . कोई मां अपने बच्चे को गोद में उठाकर तो कोई पिता अपने बच्चे को साइकिल पर बैठा कर पानी को पार करा रहा है. लोग बताते हैं कि जब जब तेज बारिश होती है ,यही स्थिति पैदा हो जाती है. स्कूली बच्चे कहते हैं कि जब भी बारिश होती है उन लोगों को इसी तरह से इस स्कूल के बाहर गुजर कर घर जाना पड़ता है.
निगम के दावे की खुली पोल
आपको बता दें कि धनबाद नगर निगम सफाई का दावा तो खूब करता है. उसका यह भी कहना होता है कि हर जरूरी अंतराल के बाद नालियों की सफाई की जाती है तो फिर प्रश्न उठता है कि पानी कैसे बह रहा है. नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और बच्चे उस से गुजर रहे हैं. देखने वाले माथा पीट रहे हैं लेकिन काम करने वाले निश्चिंत बैठे हुए है.
रिपोर्ट : प्रकाश महतो
4+