धनबाद(DHANBAD); अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हो या प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हो और आपके पास कोई महिला गोद में दो-तीन महीने का बच्चा लेकर पहुंचे तो उसपर तुरंत भरोसा नहीं कीजिये. अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है. यूं तो ट्रेन में पॉकेटमारी करने, पर्स उड़ाने के लगातार मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन शनिवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर एक ऐसा मामला सामने आया, जो सबको चौंका सकता है. धनबाद स्टेशन पर महिला गैंग सक्रिय है. गैंग की सदस्य रहती है चंद्रपुर में, लेकिन अपराध के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन को चुना है. शनिवार को आरपीएफ की टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैग और मोबाइल चुराने वाले वाले गैंग की चार महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता आरपीएफ टीम को मिली है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला, दो किशोरी और एक नाबालिक शामिल है.
प्लेटफार्म नंबर 7 पर सुबह 11 बजे एलेप्पी एक्सप्रेस की कोच नंबर एस 5 में चारों को संदिग्ध रूप से घूमते पाया गया. आरपीएफ जवानों को देखकर चारों भागने लगे. उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया. पकड़ी गई चंद्रपुरा स्टेशन के पास रहने वाली भारतीय टुडू की गोद में चार माह की बच्ची थी. उसके साथ 15 और 14 साल की दो किशोरियां और एक 11 साल का बच्चा भी था. उनकी तलाशी लेने पर कुल 71,400 रुपये , कई आई कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड सहित चार लेडिस पर्स मिले. कड़ाई से पूछने पर चारों टूट गए और बताया कि वे लोग ट्रेन में यात्रियों के बैग उड़ाते है. पर्स चोरी करते है. उस समय उनके पास में था 71,4 00 रुपये , फिर भी पर्स उड़ाने के फेर में यह गैंग लगा हुआ था. इनकी गिरफ्तारी आफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+