टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड के एकदिवसीय प्रवास पर आए असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंता विश्वा सरमा ने झारखंड की राजधानी रांची से इस प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को ललकारा है. अपने बिंदास अंदाज में मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं.
क्या कहा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हिमंता ने
असम के मुख्यमंत्री झारखंड विधानसभा के सह प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार रांची पहुंचे. दूसरी तरफ से विधानसभा चुनाव के प्रभारी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली से पहुंचे थे. दोनों ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सांसद, विधायक,पदाधिकारी प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.शिवराज सिंह चौहान और हिमंता विश्वा सरमा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि किस प्रकार से आगे हम सभी को काम करना है ताकि रिजल्ट अच्छा आए और विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता प्राप्त कर सके. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सिंह चौहान ने भी कई बातें कहीं कि झारखंड में फिलहाल जो गठबंधन की सरकार है, वह लूट खसोट में लगी हुई है. इस कुशासन को खत्म करना है. इसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ लगेंगे. हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि झारखंड का लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन अच्छा रहा है. हम 52 विधानसभा सीटों पर आगे रहे हैं.स्थिति तो यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र यानी सरायकेला से आते हैं. वहां से भाजपा ने झामुमो के ऊपर बढ़त ली है.इसका मतलब है कि चंपाई सोरेन अपनी पार्टी को वहां से नहीं जीता सके.असम के मुख्यमंत्री ने चंपाई सोरेन को ललकारते हुए कहा कि अगर वे (हिमंता) मुख्यमंत्री होते और उनकी पार्टी वहां से हार जाती तो वे इस्तीफा दे देते.इस प्रकार से असम के मुख्यमंत्री ने चंपाई सोरेन को उनकी ही जमीन से ललकारा है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 52 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली. इसलिए विधानसभा चुनाव में भाजपा जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
4+