हो जाइये होशियार! धनबाद रेल मंडल के किसी भी स्टेशन पर बिना टिकट पकड़ाए, तो यह मिलेगी सजा

धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेल मंडल में चलने वाली किसी भी ट्रेन में में अगर आप बिना टिकट यात्रा की सोचते हैं, तो अब भूल जाइए, आप ट्रेन में जैसे ही सवार होंगे , चेकिंग आपको धर दबोचेगा. फिर तो रेलवे के नियम के अनुसार आपको जुर्माना देना होगा अथवा जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है. धनबाद रेल मंडल में लगातार टिकट चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाया जा रहा है. चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है.
इसी क्रम में धनबाद की टिकट चेकिंग दस्ता सं. 03 ने दिनांक 02.04.25 की रात्रि से आज दिनांक 03.04.25 की प्रातः 08:00 बजे तक धनबाद- कोडरमा रेलखंड में सुनियोजित कार्यक्रम के तहत विशेष जांच अभियान चलाया. जिसमें बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा कर रहे कुल 124 यात्रियों को पकड़ा गया. इस दौरान उनसे 49 हज़ार 380 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़े गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई. धनबाद मंडल द्वारा निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में यह जारी रहेगी.
बताया गया इस तरह के जांच अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे अगली बार टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके पहले 02 अप्रैल को धनबाद-आसनसोल खंड में धनबाद की महिला दस्ता द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 68 बिना टिकट या अनुचित टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया. इस दौरान उनसे 22 हज़ार 275 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+