रामगढ़ के सिरका बुधबाजार में अवैध पानी कनेक्शन काटने पहुंचे थे सुरक्षाकर्मी, ग्रामीणों ने किया विरोध तो उल्टे पांव भागे

TNP DESK- रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका बुधबाजार में शुक्रवार को सीसीएल अरगड्डा प्रबंधन के आदेश से जीएम ऑफिस के सुरक्षाकर्मी सिविल विभाग के कर्मियों के साथ अवैध पानी कनेकशन काटने के लिए पहुचे. पानी कनेक्शन काटने की सूचना पाकर दर्जनों ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षो से सीसीएल प्रबंधन बुधबाजार गांव में पानी दे रहा है. एकाएक पानी का कनेक्शन काटना गलत है. ग्रामीणों ने पानी कनेक्शन काटने का विरोध किया. सुरक्षा कर्मियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पानी का कनेक्शन कटता देख ग्रामीण काफी उग्र हो गए थे. परिणाम स्वरूप प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन की टीम को कनेक्शन काटना छोड़ भागना पड़ा.
ग्रामीणों का विरोध देख प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन की टीम को भागना पड़ा
जानकारी के अनुसार अरगडा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अरगडा जीएम आफिस कालोनी में पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति की जाती है. परंतु बीते करीब दो माह से जीएम कालोनी में जलापूर्ति नियमित नहीं हो पा रही है. इसके लेकर जीएम कालोनी में रहने वाले कर्मी व ट्रेड यूनियन नेताओं ने जीएम आफिस में दो बार प्रदर्शन कर नियमित जलापूर्ति करने की मांग की थी. सीसीएल प्रबंधन ने अरगडा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जीएम कालोनी आई पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन काटने का निर्णय लिया. इसी के तहत रामगढ़ पुलिस के सहयोग से सीसीएल सिरका-अरगडा एवं जीएम आफिस सिविल विभाग समेत अरगडा प्रक्षेत्र के सुरक्षा कर्मी व होमगार्ड के जवान सिरका बुधबाजार मेन लाइन में लिए अवैध पानी कनेक्शन काटने पहुंचे. इस दौरान टीम ने कुछ अवैध पानी कनेक्शन को काट दिया. जैसे ही प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन द्वारा सिरका बुधबाजार का पानी कनेक्शन काटने की लोगों को जानकारी हुई. इसके बाद लोग पहुंच जोरदार विरोध करने लगे. सिरका बुधबाजार के महिला-पुरूषों के विरोध को देखकर प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन की टीम को पानी कनेक्शन काटना छोड़ भागना पड़ा.
4+