धनबाद में पढ़ाई करने वालों को मौका ही मौका, जानिए कैसे


धनबाद(DHANBAD): विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नए कुलपति सुखदेव भोई ने जुलाई महीने में पदभार संभाला. तब से यूनिवर्सिटी के विकास को लेकर जागरूक हैं. उन्होंने सभी टीचर्स के लिए समय पर आना और समय पर जाना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही साथ बायोमेट्रिक की व्यवस्था भी करा दी है.
ऐसे में पूरे समय सभी टीचर कॉलेज में उपस्थित रहते हैं. साथ ही साथ बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई अलग-अलग तरह के एक्टिविटीज को लेकर भी योजनाओं के बारे में अपने विचार साझा किए. इसके अलावा एक्स्ट्रा क्लासेस की भी व्यवस्था की गई है. नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग को लेकर उन्होंने बताया यह कार्य प्रगति पर है, और यदि सब कुछ सही रहा तो दिसंबर या जनवरी तक यूनिवर्सिटी को शिफ्ट करा लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में छात्रों के लिए कई अलग-अलग तरह के प्रोफेशनल कोर्स भी कराए जाएंगे, और अब छात्रों को इस तरह के कोर्स करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा हमने जब कुछ बच्चों से बातचीत की तो उन लोगों ने बताया कि पहले उन्हें किसी भी काम के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था लेकिन अब अपने शहर में ही यूनिवर्सिटी है, ऐसे में उन्हें काफी सहूलियत होती है. बार-बार हजारीबाग जाने में एक तो समय और साथ ही साथ पैसे की बर्बादी होती थी, जिससे अब उन्हें राहत मिली है. कई तरह के कोर्स और एक्स्ट्रा क्लास को लेकर लिए गए फैसले के लिए छात्रों ने काफी सराहना की, यानी अब वह दिन दूर नहीं कि जिन बच्चों को पढ़ने के लिए धनबाद से बाहर जाना पड़ता था अब वह सारी सुविधा उनके शहर धनबाद में ही उपलब्ध होगी.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह / प्रकाश महतो, धनबाद
4+