कांवरियों से भरी ऑटो पलटी, एक की मौ'त, पांच घायल


दुमका (DUMKA): धनबाद का रहने वाला कांवरियों का जत्था बासुकीनाथ से पूजा कर ऑटो से वापस लौट रहा था. इसी दौरान जरमुंडी थाना क्षेत्र के दुधानी के पास अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. घटना में एक कांवरिया की मौके पर मौत हो गई. वहीं अन्य पांच घायल हो गए. पुलिस ने स्थानीयों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी जरमुंडी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल यहां घायलों का इलाज चल रहा है.
धनबाद के रहने वाले हैं सभी कांवरिया
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अमन पासवान है, जिसकी उम्र 18 वर्ष है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में सवार सभी कांवरिया धनबाद जिला के रहने वाले हैं. सभी कांवरिया बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करने आए थे. देवघर में जलार्पण करने के बाद बासुकीनाथ धाम से पूजा कर ऑटो में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में दुधानी गांव के पास अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसमें एक कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 5 कांवरिया घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. सभी घायल कांवरियों का इलाज सीएचसी जरमुंडी में चल रहा है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
4+