पीके रॉय कॉलेज का 65 वां स्थापना दिवस 31 को, तैयारियां शुरू


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के पीके रॉय कॉलेज का 65 वां स्थापना दिवस 31 जुलाई को है. इस दिन को खास बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन तरह-तरह की तैयारी कर रहा है. शुक्रवार को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स व शिक्षकों ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. प्राचार्य प्रोफेसर बी के सिन्हा ने बताया कि स्थापना दिवस 31 जुलाई को है और इसको लेकर पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है. आज कॉलेज परिसर में एनसीसी कैडेट के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में और कॉलेज के स्थापना दिवस पर सफाई अभियान शुरू किया गया है.
4+