शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े दिया गोलीबारी की घटना को अंजाम


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार को बाइक सवार अपराधी इस क्षेत्र के एक कॉलोनी में दाखिल हुए. यहां के निवासी अजय शाह की रेकी की. मौके पर अजय को देख उनपर फायरिंग कर दी. घटना में अजय घायल हो गए. गोलियों की आवाज़ सुन आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी सहित डीएसपी कमल किशोर सिटी एसपी के विजय शंकर घटनास्थल पहुंचे और घायल को अस्पलात पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छापेमारी में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया गया है. अजय शाह अपने बच्चे को स्कूल से छोड़ कर घर लौट रहे थे. उसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने अजय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे अजय शाह घायल हो गए. आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिटी एसपी ने बताया कि अपराधी बाइक सवार थे. घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गए. फिलहाल उनके गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+