ऑटो चालक ने 14 वर्षीय बच्ची के साथ की छेड़खानी, गिरफ्तार


दुमका (DUMKA): बासुकीनाथ बस स्टैंड से ऑटो में बैठ कर 14 वर्षीय बच्ची अपनी बुआ के घर रामगढ़ जा रही थी. इसी बीच ऑटो चालक ने रामगढ़ के रास्ते सुनसान जंगल के पास ऑटो खड़ी कर बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा. बच्ची के मना करने पर ऑटो चालक ने बच्ची के साथ मारपीट कर बच्ची को घायल कर दिया. इसके बाद घायल अवस्था में बच्ची को वहीं छोड़, बच्ची का मोबाइल और 600 रुपये लेकर फरार हो गया. इस संबंध में जरमुंडी थाना को प्राप्त फर्दबयान पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जरमुंडी थाना पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया और अभियुक्त ऑटो चालक को सरैयाहाट थाना के रोंधिया गांव से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम चिरंजीत मृधा बताया.
अभियुक्त ने स्वीकारा अपना अपराध
पुलिस के पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है. साथ ही अभियुक्त चिरंजीत के घर में छापेमारी कर पीड़िता से छीने गए मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता कर जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह ने दी.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
4+