गुवा गोली कांड के शहीदों को मंत्री चपंई सोरेन और जोबा मांझी ने दी श्रद्धांजलि, हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाया


चाईबासा ( CHAIBASA ) - राज्य के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने गुवा गोलीकांड में शहीदों की श्रद्धांजलि देने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1980 में हुए गुवा गोलीकांड में 11 आदिवासियों ने अपना बलिदान दे दिया था. परंतु आज तक किसी ने शहीदों को सम्मान देने का कार्य नहीं किया परंतु जैसे ही झारखंड में झामुमो की सरकार बनी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 8 शहीदों के आश्रितों को नौकरी देकर सम्मान देने का कार्य किया है.
हेमंत सरकार की तारीफ
श्री सोरेन ने आगे कहा कि 2020 में पूरे देश में कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ बना ली थी. वैसे समय में झारखंड राज्य के मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने का काम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहारनीय कार्य किया है. मजदूरों को हमने प्लेन से लाने का कार्य किया है. झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ऐसी सोच जो प्रवासी मजदूरों का एक सम्मान के तहत लाने का कार्य किया है. जैसे-जैसे झारखंड में कोरोना से हमें नियंत्रण मिलने के साथ ही झारखंड का पूर्ण विकास किया है. शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा डिमांड था पारा शिक्षक का उसका भी समाधान किया गया. आंगनबाड़ी में भी बीजेपी सरकार ने उन लोगों पर लाठी बरसाया परंतु आंगनबाड़ी की जो मांग थी हमारी सरकार ने उसे पूरा कर दिखाया.
95 फीसदी लोगों को वृद्धा पेंशन
लोगों को वृद्धा पेंशन सीमित लोगों को मिलता था, परंतु अब झारखंड सरकार में झामुमो के द्वारा 95% लोगों को दिया जा रहा है. विधवा होने का कोई उम्र सीमा नहीं है, परंतु हम लोगों ने 18 साल को माना है और 18 साल से विधवा पेंशन लोगों को मिलेगी. पहले भाजपा की सरकार में पेंशन देने का कार्य नहीं हुआ था परंतु झामुमो की सरकार में पेंशन देने का कार्य किया गया है वह भी आवेदन देने के साथ ही लोगों का कार्य किया जा रहा है. यह देश का झारखंड पहला राज है जो देने का कार्य किया जा रहा है। झारखंड का आंदोलन कोल्हान की धरती से ही आंदोलन का बिगुल बजता था. 1 ग्राम राजस्व ग्राम की लड़ाई शुरू से है और यह लड़ाई हम लोग लड़ रहे हैं और इसका समाधान भी जल्द करेंगे. कोरोना से जैसे हम लोग उभर कर आए हैं वैसे राज में विकास देखने को मिल रहा है. झारखंड आंदोलनकारी में शहीदों के आंदोलनकारी को हमेशा याद करते रहूंगा. साथ ही सम्मान देने का भी कार्य करता रहूंगा. गुवा के जेनरल ऑफिस से लेकर टोपा पीढ़ी तक 2 किलोमीटर जर्जर सड़क को लेकर श्री सोरेन ने कहा कि अभी-अभी कोरोना से उभरे हैं बहुत ही जल्द इस पर संज्ञान लेकर इसके लिए सेल प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधि गण के साथ बैठकर बातें कर इस सड़क के निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.
रिपोर्ट - संदीप गुप्ता, गुवा, चाईबासा
4+