NEET- UG के झारखंड टॉपर ने क्या बताया सफलता का राज, जानिए


रांची(RANCHI): - नीट 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बुधवार की देर रात एनटीए ने रिजल्ट घोषित कर दिया. इस रिजल्ट में पूरे देश भर में राजस्थान की तनिष्का ने प्रथम स्थान पाया है जबकि दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर रहे हैं.
अब बात झारखंड की करते हैं. जमशेदपुर बागबेड़ा के आयुष कुमार झा को झारखंड में पहला स्थान मिला है. वैसे उनका रैंक 133 है. इन्हें 720 में से 695 अंक मिले हैं. रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया में 1671 में स्थान मिला है.मोनू कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2012 वहां स्थान मिला है. आयुष कुमार झा का कहना है कि सफलता का एक मात्र आधार कड़ी मेहनत और उचित पठन सामग्री का अध्ययन करना है. वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं. उनका कहना है कि उनके लिए डॉक्टर बनना एक सपना रहा है अब वे इस सपने को साकार कर पाएंगे.
परीक्षा में 9.93 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
नीट यूजी की परीक्षा में इस साल 1872329 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस परीक्षा में 9.93 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. सबसे अधिक उत्तर प्रदेश राज्य से परीक्षार्थी सफल हुए हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र राज्य है. बिहार से भी अच्छी संख्या में परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
4+