रांची(RANCHI): राजधानी रांची में कई आपराधिक संगठन सक्रिय है. आए दिन किसी की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है तो किसी कारोबारी से रंगदारी की मांग की जा रही है. बढ़ते आपराधिक मामले को देखते हुए ATS संगठित गिरोह के खात्मे का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. राज्य में किसी तरह की अशान्ति पहुंचाने वालों का ब्योरा खंगालने में लगी है. इसी कड़ी में लवकुश शर्मा जो शातिर अपराधिक गिरोह का मास्टर माइंड था उसे बिहार से दबोच लिया है. ATS की कार्रवाई से गैंगस्टर और आपराधिक गिरोह के लोगों में दहशत बनी हुई है.
मोरहबादी गैंगवार का आरोपी गिरफ्तार
ATS पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजधानी में संगठित और असंगठित गिरोह के खात्मे को लेकर ATS ने प्लान तैयार किया है. हाल में लव कुश शर्मा का नाम चर्चा में था. लव कुश शर्मा के गिरोह के द्वारा शहर के कारोबारी से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसके अलावा मोरहाबादी में हुए गैंगवार में भी लवकुश शर्मा का ही हाथ था. पुलिस से बचने के लिए हर दिन कई ठिकाने बदल रहा था. जांच के दौरान ATS को जानकारी मिली की लवकुश शर्मा बिहार के अरवल जिले में है. ATS की टीम वहां पहुंच गई. और लवकुश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद लवकुश शर्मा के अन्य साथियों की भी जानकारी ATS को मिलेगी.
4+