बेटियों की बल्ले बल्ले, मंईयां योजना के 2500 रुपए के साथ सरकार अब देगी एक हजार रुपये अतिरिक्त, जल्द शुरू होने वाली है योजना

रांची(RANCHI): झारखंड सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की दिशा में एक कदम अब और आगे बढ़ने जा रही है. राज्य में पढ़ने वाली बेटियों को अब हर माह एक हजार रुपये दिया जाएगा. इसे लेकर विभाग प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है. जल्द ही इसे सदन के पटल पर रखा जाएगा. जिसके बाद राज्य की बेटियों को नई योजना के तहत पैसा मिलेंगे. यह पैसा महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को दिया जाएगा. जिससे घर से कॉलेज आने-जाने में उन्हे कोई दिक्कत न हो. आने-जाने के भाड़ा यात्रा भत्ता के रूप में सरकार देगी.
इस योजना को तैयार करने के लिए उच्च और तकनीक शिक्षा विभाग इससे जुड़े प्रस्ताव को तैयार कर रही है. इस योजना का लाभ मंईयां योजना की लाभुक भी उठा सकती हैं. 2500 रुपये के साथ अब एक हजार रुपये अतिरिक्त यात्रा भत्ते के रूप में उन्हें मिल सकेगा. जल्द ही 2025-26 के बजट में इसे शामिल कर योजना को धरातल पर उतारा जाएगा. इस योजना का लाभ करीब 90 हजार छात्राओं को मिल सकेगा. इस योजना की शुरुआत के पहले ही झारखंड में जश्न का माहौल है. झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने अपने सोशल साइट पर इसे लेकर खुशी जाहिर की है. साथ ही कई लोगों ने इसे सरकार की दूरदर्शी सोच बताया है.
देखा जाए तो झारखंड में सबसे पहले 56 लाख 61 हजार महिला लाभुक को 2500 रुपये सरकार भेज रही है. इस योजना की चर्चा पूरे देश में है. देश का पहला ऐसा राज्य है जो महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए हर माह 2500 रुपये भेज रही है. इससे महिलाओं के दिन बदल रहे हैं. ऐसे में अब जब छात्राओं को यात्रा भत्ता के रूप में एक हजार रुपए दिया जाएगा तो साफ है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में अगर देश में कोई सरकार काम कर रही है तो वह झारखंड सरकार है.
बेटियों के जन्म से लेकर उसके पढ़ाई और शादी तक की जिम्मेवारी राज्य सरकार उठा रही है. अब हर कोई यह कह रहा है कि सीएम हो तो हेमंत दादा जैसा हो. जो सभी का ध्यान रखते हैं. बेटी को आगे बढ़ाने में दिन रात काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+