धनबाद(DHANBAD): धनबाद में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या की जांच प्रेम प्रसंग और सट्टेबाजी को केंद्र में रखकर की जा रही है. पुलिस ने चास की युवती और बोकारो सेक्टर 8 रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह वही लड़की और लड़का है, जो अमरदीप भगत से मिलने गुरुवार की रात धनबाद आए थे. अमरदीप की मां ने पुलिस को बताया था कि एक लड़का और एक लड़की उन्हें रास्ते में मिले थे. दोनों कथित तौर पर अमरदीप के दोस्त है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मां के बयान पर शुक्रवार की रात धनबाद पुलिस बोकारो पहुंची. चास से पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया, वहीं बोकारो सेक्टर 8 से युवक को उठाया. दोनों को पुलिस लेकर धनबाद आई. पुलिस लड़की और लड़का को लेकर कई जगह जांच पड़ताल को भी गई. पता चलता है की लड़की झारखंड पुलिस के एक एएसआई की पुत्री है.
रास्ते का फुटेज खंगाल रही है पुलिस
वैसे पुलिस लॉ कॉलेज जाने वाले रास्ते के फुटेज को भी खंगाल रही है. शुक्रवार की सुबह लॉ कॉलेज फुटबॉल ग्राउंड के पास झाड़ी में अमरदीप खून से लथपथ पड़ा था. उसकी गर्दन में गोली लगी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस अमरदीप की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और सट्टेबाजी को केंद्र में रखकर जांच कर रही है. अमरदीप इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए चेन्नई जाने वाला था. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि अमरदीप किन रास्तों होकर लॉ कॉलेज के पास पहुंचा था.
अमरदीप की स्कूटी में क्या और कोई था सवार
उसकी स्कूटी पर और कौन सा वार था. फुटबॉल ग्राउंड की तरफ जाने वाले रास्ते में रात भर कितनी गाड़ियां चली. पुलिस अमरजीत की मोबाइल का सीडीआर भी खंगाल रही है. अमरदीप को गर्दन में दो गोलियां मारी गई थी. घटनास्थल के पास से ही उसकी स्कूटी भी पुलिस ने बरामद किया था. अमरदीप की माँ ने पुलिस को बताया था कि डॉक्टर को दिखाकर जब 20 जून को वह बोकारो से लौट रही थी तो रास्ते में एक लड़का और लड़की मिले थे. घर पहुंच कर अमरदीप यह कहकर निकला कि बोकारो से आए दोस्तों से मिलकर आते हैं और उसके बाद उसकी हत्या हो गई. हिरासत में लिए गए लड़का और लड़की ने पुलिस को क्या बताया है, इसका खुलासा अभी पुलिस नहीं कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+