धनबाद(DHANBAD): गैंगस्टर प्रिंस खान का शार्प शूटर असरफ अंसारी तो जेल चला गया लेकिन धनबाद पुलिस को एक बड़ा "टास्क" देकर गया है. पुलिस अगर "लोकल लिंक" सूरज को तलाश ले तो प्रिंस खान का लोकल नेटवर्क भी टूट सकता है. उसे झारखंड ATS ने पलामू से गिरफ्तार किया था.असरफ अंसारी ने जेल जाने से पहले पुलिस को बताया है कि धनबाद में उसने जितनी भी घटनाएं की है, उसके साथ प्रिंस खान का आदमी सूरज रहता था. वही उसे रिसीव करता था और घटना के बाद जिले से बाहर छोड़ देता था.
इन सभी घटनाओं में शामिल है असरफ
असरफ ने स्वीकार किया है कि 14 जून की रात गोविंदपुर के बहादुरपुर में कोयला कारोबारी बंटी सिंह चौधरी के घर उसी ने फायरिंग की थी .फिर 31 मार्च की रात तोपचांची के शान ए पंजाब होटल मेन गेट के पास हवाई फायरिंग की थी. एक जून की रात तोपचांची में शान ए पंजाब होटल और माही होटल में बम बाजी की थी. 5 जून की रात धैया में ठाकुर मोटर्स के मालिक संजीव आनंद ठाकुर पर फायरिंग की थी .10 जुलाई की रात गोविंदपुर बाजार स्थित बिहारी लाल चौधरी प्रतिष्ठान पर भी उसी ने फायरिंग की थी. इसके अलावा वह अपराध की दुनिया में कैसे आया ,प्रिंस खान के संपर्क में क्यों आया, यह सब पुलिस को बताया है.
पैसे की लालच से प्रिंस खान से जुड़ा असरफ
उसने कहा है कि पैसे की लालच और बेल दिलाने के आश्वासन पर वह प्रिंस खान से जुड़ा. 14 दिसंबर 2022 को उसे हाईकोर्ट से गैंग रेप मामले में अपील बेल मिली. बाहर आया तो प्रिंस खान का फोन आया और कहा कि जितना कर्ज है, सभी उतरवा दूंगा, जो काम कहूंगा वह करना होगा .उसके बाद धनबाद के गोंदू डीह निवासी सद्दाम का फोन आया. उसके खाते में पहली बार 5 जनवरी को ₹20000 ट्रांसफर किए गए. उसके बाद कई किस्तों में लगभग सात लाख उसके खाते में ट्रांसफर हुए और वह प्रिंस खान के कहे अनुसार घटनाओं को अंजाम देता रहा.
प्रिंस खान की मां ने खटखटाया अदालत का दरवाजा
इधर गैंगस्टर फहीम खान के बेटे शहजादे से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान और गोपी खान के घर की कुर्की के इश्तहार के बाद प्रिंस खान की मां ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. कहा है कि वासेपुर स्थित घर की संपत्ति उसकी खुद की खरीदी गई है .वह प्रिंस खान और गोपी खान का नहीं है. प्रिंस खान और गोपी खान से उसको कोई मतलब नहीं है. इसलिए उनकी संपत्ति को कुर्की नहीं किया जाए. इस मामले में सुनवाई 31 जुलाई को होगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+