रांची(RANCHI): CPIM नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद आठ घन्टे तक जाम रहा दला दली चौक. रांची DIG से दो घन्टे की लंबी वार्ता के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सड़क पर से उठाने दिया. साथ ही जाम को हटाया गया. साथ ही हत्या के विरोध में आज रांची बंद का एलान किया है. बता दे कि सुभाष मुंडा की को अपराधियों ने बुधवार देर रात करीब 8 बजे उनके दला दली चौक स्थित कार्यालय में घुस कर आठ गोली मार दी जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई.
मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए.आस पास के आदिवासी समाज के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर शव को गाड़ी में रख कर रिंग रोड को चौक के पास जाम कर दिया.साथ ही दर्जनों गाड़ी में तोड़फोड़ किया और कई दुकान को आग के हवाले कर दिया.घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे CITI SP शुभांसु जैन के गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की गई.
मामला बढ़ता देख रांची DIG अनूप विरथरे समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगे.मौके पर मौजूद कई आदिवासी नेताओं और लोगों को लिखित पत्र दिया गया.जिसमें रातू और नगड़ी दरोगा को निलंबित करने के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी 12 घन्टे में करने की बात कही गई है.बताया जा रहा है कि सुभाष मुंडा की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है.
4+