जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : 2024 चुनाव से पहले सभी नेता पूरे फॉर्म में है. अपना वोट बैंक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. वहीं झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन पूरे एक्शन में है. मंत्री जी लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी कड़ी में आज सुबह ही डोभो गांव में जनता दरबार लगाया गया था. जहां उन्होंने लोगों से बात की जिस दौरान वहां मौजूद जनता ने अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है. जिसके बाद चंपई सोरेन ने जमीन के मामले को लेकर अगस्त महीने में एक बड़ी बैठक बुलाई है.
भूमाफिया गरीबों का जमीन हड़प रहे
इस बैठक में उपायुक्त, एसपी, सीओ, बीडियो प्रशासनिक अधिकारी सहित गांव के लोग भी शामिल होंगे. भूमाफिया गरीबों का जमीन हड़प रहे है ऐसा खुद मंत्री चंपई सोरेन ने साफ किया है. डोबो में पूल बनने के बाद लगा था कि यहां विकास होगा मगर यहां विकास नहीं गांव के लोगों का विनाश हुआ है. इस क्षेत्र में बड़ी-बड़ी इमारतें बन गई है. मंत्री चंपई सोरेन ने बड़ी-बड़ी इमारतों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसने इतनी बड़ी बिल्डिंग का अनुसुइया किया है. साथ ही वैसे अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी जो आदिवासी और सीएनटी एक्ट की जमीन को म्यूटेशन कर रहे हैं,
मंत्री का अधिकारियों पर आरोप
जमशेदपुर शहर से पुल का निर्माण होते ही सरायकेला के डोबो मैं दर्जनों बड़े-बड़े इमारतें बन रही है. और गांव के जमीनों पर बड़े-बड़े होटल का निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर गांव के लोगों ने खेत बचाने की मांग अब मंत्री से की है. मंत्री ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के लोगों को ठग कर अधिकारी भू माफिया के साथ मिलकर गांव की जमीन को बेच रहे हैं, जिसमें वन विभाग की जमीन भी और सरकारी जमीन को धड़ल्ले से बेचकर भूमाफिया बड़ी-बड़ी इमारतें बना रहे हैं, अब किसी को छोड़ा नहीं जाएगा, भू माफिया हो या अधिकारी सब पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+