दुमका(Dumka): हवार्ड अड्डा के लिए अधिग्रहित जमीन के घेराबंदी का कार्य अभी शुरू किया गया था. लेकिन कार्य शुरू होते ही आसनसोल के ग्रामीणों ने 20 फीट चौड़ी सड़क की मांग को लेकर घेरा बंदी कार्य को रूकवा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा. सूचना मिलते ही सीओ यामुन रविदास और भवन निर्माण विभाग के अभियंता मौके पर पहुचे और ग्रामीणों से बात कर 13 फीट चौड़ी सड़क का भरोशा दिया.
रास्ते का विरोध कर रहे थे लोग
दरअसल हवाई अड्डा प्रशासन जमीन का अधिग्रहण कर उसकी घेराबंदी करवा रहा है. इसके लिए गांव वालों को दस फीट का रास्ता दिया गया था. इतने कम रास्ते का विरोध करते हुए लोगों ने काम बंद करवा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि दस की जगह बीस फीट का रास्ता चाहिए. अपनी जमीन देने के बाद भी इतना कम रास्ता हमे मंजूर नहीं है. अगर समुचित रास्ता नहीं मिला तो लोगों को करीब तीन किलोमीटर का लंबा चक्कर काटना पड़ेगा. कम चौड़ी रास्ते से तो वाहन भी नहीं जा सकेगा.
सीओ औऱ भवन निर्माण विभाग के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने स्थगित किया आंदोलन
विरोध की जानकारी मिलने पर सीओ यामुन रविदास और भवन निर्माण विभाग के अभियंता मौके पर पहुंचे और लोगों की मांग को समझा. सीओ ने विश्वास दिलाया कि बीस का तो नहीं लेकिन 10 के बजाय 13 फीट का रास्ता दिया जाएगा. पानी की निकासी के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया. कहा कि अगर 13 फीट का रास्ता नहीं दिया जाता है तो फिर से आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+