जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर बहुचर्चित वर्षा पटेल हत्याकांड के आरोपी एएसआई धर्मेंद्र सिंह को जमशेदपुर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. यह सजा जिला जज अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में सुनाई गई है. 9 लोगों की गवाही के बाद आरोपी धर्मेंद्र सिंह को यह सजा सुनाई गई है.
गौरतलब है कि 12 नवंबर 2021 को बिस्टुपुर स्थित अपने आवास से वर्षा पटेल गायब हो गई थी, काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नही चला, जिसके बाद परिजनों ने 14 नवम्बर को बिस्टुपुर थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया था, और 18 नवम्बर को टेल्को थाना क्षेत्र के तार कम्पनी तालाब के पास बोर में वर्षा पटेल का शव बरामद किया गया था. पुलिस अनुसंधान में मुख्य आरोपी के रूप में एएसआई धर्मेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, उसके बाद से ही मुकदमा अदालत में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, कुल 9 लोगों की गवाही हुई, जिसके बाद 22 फरवरी 2023 को अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था, आज जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने अपनी अदालत में आरोपी एएसआई धर्मेंद्र सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+