मलेरिया बीमारी की कहर से सिहर गया है साहिबगंज, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक और शिशु की मौत, 3 अन्य का चल रहा इलाज

साहिबगंज: साहिबगंज जिले में लगातार मलेरिया बीमारी से संरक्षित जनजातीय समुदाय के बच्चों की मौत होने का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं मंडरो प्रखंड के बसाहा पंचायत के नगर भिठ्ठा पहाड़ पर पिछले एक सप्ताह के अंदर 5 बच्चों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम रेस हो गई है. घटना सामने आने के बाद जिले के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया के निर्देश पर नगर भिट्ठा पहाड़ पर रहने वाले सभी लोगों का बल्ड सैंपल व उन सभी का समुचित इलाज करने का निर्देश जारी कर दिया है.
उधर मंगलवार दोपहर 3 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए एक मलेरिया पॉजिटिव शिशु प्रमिला पहाड़िन की मौत हो जाने का मामला फिर से सामने आया है. वही बाकी बचे 3 बालक बालिका का फिलहाल सदर अस्पताल में चिकित्सको की देख रेख में इलाज जारी है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+