जमीन विवाद में जितेंद्र उरांव को गोली मारने वाला गिरफ्तार, PLFI के एरिया कमांडर ने दिया था देशी तमंचा


रांची (RANCHI) : जिले का सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र लापुंग में PLFI से जुड़े आशीष ने जमीन विवाद में जितेंद्र उरांव को गोली मार दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वही गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है. वहीं ग्रामीण एसपी नौशाद अलाम ने प्रेस वार्ता कर इस बात का खुलासा किया है.
PLFI के एरिया कमांडर ने दिया था देशी तमंचा
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र लापुंग में थाना से 20 किलोमीटर दूर आशीष उरांव ने एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी.इस मामले में पुलिस को सूचना मिलने के बाद तफ्तीश में जुटी. इस दौरान अनुसंधान के आशीष उरांव का नाम सामने आया. जिसके आधार पर पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमे ये बात सामने आई कि गोली मारने में इस्तेमाल किये गए देशी तमंचा उसे PLFI के एरिया कमांडर ने दिया था. शुरुआती जांच में आशीष ने बताया है कि PLFI कमांडर कुंवर उरांव को यह सूचना देने का काम करता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में और जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के बारे में आपको बता दें कि लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव निवासी युवक जितेंद्र उरांव को कुछ अपराधियों ने सोमवार की रात में गोली मार दी थी. जिसमें जितेंद्र को दो गोली लगी थी जिसमे एक गोली युवक के सिर में लगी थी,. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इस मामले में बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान जितेंद्र से कुछ लोगों का विवाद हुआ था और बदले की भावना में इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
4+