कारगिल विजय दिवस पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, जाने क्या कहा


रांची(RANCHI) - झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 'कारगिल विजय दिवस' के मौके पर आर्मी स्टेशन दीपाटोली, राँची पहुंचे. यहां पर स्थित 'झारखंड युद्ध स्मारक' पर पुष्पचक्र अर्पित किया एवं वीर शहीदों को नमन किया.उन्होंने इस मौके पर जीओसी० 23 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल विकास कुमार चौधरी और अन्य सैन्य अधिकारीगण और कर्मी थे.
राज्यपाल ने किया संवाद
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सेना के सभी अधिकारियों और जवानों से मिलकर संवाद किया और इस डिवीजन के शौर्य व पराक्रम से अवगत होकर अभिभूत हुए. उन्होंने सभी को 'कारगिल विजय दिवस' की शुभकामना दी.26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल को आक्रांताओं के कब्जे से मुक्त कराया था.तभी से आज का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
4+