धनबाद(DHANBAD): झारखंड के कोयला क्षेत्र में जहां जाइए, एक ही चर्चा है कि कब मिलेगी सैलरी और कितना मिलेगा बोनोस. 11वां वेतन समझौता होने के बाद कोयलाकर्मी खुश थे कि उन्हें बढ़ा हुआ वेतन और एरियर मिलेगा. मिलाना भी शुरू हो गया था लेकिन मामला अटक गया. भुगतान की गई राशि वापस ली जाएगी अथवा अग्रिम के मद में एडजस्ट की जाएगी, यह कहना अभी मुश्किल है. इस बीच राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता विवाद को लेकर एचएमएस की ओर से दायर याचिका पर गुरुवार को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. लेकिन कोई राहत नहीं मिली. जबलपुर हाईकोर्ट में कोल इंडिया मैनेजमेंट ने अपील कर रखी है, जिसकी तिथि 9 अक्टूबर तय है.
9 अक्टूबर के बाद ही होगा कोई फैसला
9 अक्टूबर को क्या फैसला आएगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक एंटरप्राइजेज की गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में कोयला अधिकारियों की याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने कोयला वेतन समझौता 11 को खारिज कर दिया है. उस निर्णय के खिलाफ कोल इंडिया ने डबल बेंच में अपील दायर की है. इसलिए जब तक कोर्ट से कोई आदेश नहीं होता ,तब तक भुगतान पर संशय बना रहेगा. वेतन भुगतान को लेकर कोल इंडिया की ओर से अनुषंगी कंपनियों को अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है. अब संभावना जताई जा रही है कि 9 तारीख के बाद ही भुगतान पर कोल इंडिया मैनेजमेंट कोई निर्णय लेगा. दुर्गा पूजा का महीना है, इस महीने तनख्वाह के अलावे बोनस का भुगतान भी होता है. इस वर्ष कितना बोनस का भुगतान होगा, यह तो बैठक में ही तय होगा लेकिन पिछले साल 76,500 बोनस का भुगतान हुआ था.
इस महीने झारखंड के बैंकों में लक्ष्मी बरसती है
इस महीने झारखंड के बैंकों में लक्ष्मी बरसती है लेकिन इस साल अभी उस पर संशय से बना हुआ है. दुर्गा पूजा को लेकर बाजार भी पूरी तैयारी कर रखा है. कोयलाकर्मियों के बोनस पर बाजार की नजर रहती है. प्रतीक्षा करते हैं कि कोयलाकर्मियों के साथ-साथ सरकारी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को कितना बोनस तय होता है. बाजार चाहता है कि बोनस की घोषणा अगर पहले हो जाए तो उन्हें पूंजी निवेश करने में कोई रिस्क नहीं होगा. लेकिन इस साल अभी संशय के हालात बने हुए है. अंतिम समय में कुछ निर्णय हो सकता है. कोयला कर्मियों की बात की जाए तो 2011 - 21,000,2012 - 26,000,2013 - 31,500,2014 - 40,000,2015 - 48,500,2016 - 54,000,2017 - 57,000,2018 - 60,500,2019 - 64,700,2020 - 68,500,2021 - 72,500,2022- 76,500 की राशि बोनोस के रूप में मिली थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+