धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल में कोयला चोरी को लेकर तो विवाद और मारपीट हो ही रहे थे लेकिन अब किस रूट से चोरी का कोयला गुजरेगा, कौन जाने देगा, कौन रोक लगाएगा, इसको भी लेकर मारपीट की घटनाएं होने लगी है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले घटना हुई. जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद किया. वहीं सोमवार की सुबह बरोरा थाना क्षेत्र में दो गांव के बीच दो चक्र की मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग घायल हुए है. गोलियां भी चली है. घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है.
रास्ता विवाद घटना की मुख्य वजह
इस घटना के पीछे भी चोरी का कोयला ले जाने का ही विवाद है. एक इलाके के लोगों का कहना है कि यह जमीन उनकी है, इस रास्ते होकर बाइक से चोरी का कोयला नहीं ले जाने देंगे, जबकि दूसरे गुट के लोगों का कहना है कि वह कोयला लेकर ही जाएंगे. इसी बात को लेकर सुबह 7 बजे एक चक्र की मारपीट हुई ,इसके बाद आरोप है कि मंदरा गांव के लोगों ने माथाबांद गांव के लोगों पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडे का इस्तेमाल किया गया, पत्थरबाजी की गई, गोलियां चलाई गई. कुल कितने लोग घायल हुए हैं, इसका तो अभी पता नहीं चला है लेकिन घटना के बाद दोनों गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+