सनकी आशिक की क्रूरता के शिकार युवती के इलाज के लिए प्रशासन ने दिये एक लाख रुपये


दुमका(DUMKA): दो दिन पहले दुमका नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह गांव में इकतरफा प्यार में सनकी आशिक की क्रूरता की शिकार 12वीं की एक छात्रा हुई थी. जब वो युवती सो रही थी तो खिड़की से उसपर लड़के ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. गंभीर स्थिति में परिजनों ने युवती को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था.
घटना को लेकर जिले में खूब राजनीति हो रही है. इस सबके बीच जिला प्रशासन ने युवती के बेहतर इलाज के लिए युवती के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी. साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन आपके साथ है इलाज के दौरान किसी प्रकार की समस्या हो तो जरूर संपर्क करें.
यह भी पढ़े:
सनकी आशिक बना हैवान, इकतरफा प्यार में प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+