महुडंड से काला पहाड़ होते हुए हुसैनाबाद तक बनेगी सड़क, जानिये जनता दरबार में क्या बोले DC और SP


पलामू (PALAMU): महुडंड से काला पहाड़ होते हुए हुसैनाबाद प्रखंड तक अब सड़क बनेगी. उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बताया है कि सड़क के निर्माण के लिए सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है. टेंडर भी हो चुका है, 6 सितंबर को सड़क का शिलान्यास कर लिया जायेगा. डीसी महुडंड के जनता दरबार में बोल रहे थे. सड़क की घोषणा का सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. उनका आभार जताया.
डीसी ने महुडंड पंचायत सचिवालय के समीप जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं एवं उन समस्याओं के निष्पादन के लिए बीडीओ-सीओ को निर्देशित किया. मुख्य अतिथि उपायुक्त ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और आम जनमानस के बीच की दूरी को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि सभी लक्षित समुदायों को उनके लिए चल रही योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए और किसी भी स्तर पर संवाद हीनता नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनोंमहुडंड के ग्रामीण विभिन्न शिकायतों को लेकर मेरे पास जनता दरबार में आये थे और यहां आने के लिए अनुरोध किया था जिसके फल स्वरुप आज मैं यहां आपके समक्ष उपस्थितहूं.
जनता दरबार में उठी पेयजल व नेटवर्क की समस्या
आज के जनता दरबार में महुडंड पंचायत के सभी गांव के लोगों ने उपायुक्त ए दोड्डे के समक्ष सबसे अधिक नेटवर्क की समस्या रखी. लोगों ने बताया कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण पंचायत में कम्युनिकेशन ठप है. जिसके कारण जीवन व्यापम में विभिन्न तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सभी लोगों ने उपायुक्त से एक सुर में गांव में मोबाइल नेटवर्क अधिष्ठापन के लिए अनुरोध किया. इसके बाद सभी महिलाओं ने डीसी से पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि गाँव के अधिकतर चापाकल व जलमिनार खराब पड़े हैं. इसके बाद लोगों ने बिजली, शिक्षा, राशन वितरण से संबंधित शिकायतों से उपायुक्त को अवगत कराया.
स्थानीय ओपी में निर्भीक होकर जाएं: एसपी
जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने लोगों से कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कि किसी आमजन को कोई भी विधि-व्यवस्था से संबंधित शिकायत है तो वह निर्भीक होकर स्थानीय ओपी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इस दौरान कई लोगों ने भी विभिन्न मामलों में एसपी के समक्ष अपना आवेदन दिया.
पेंशन, वन पट्टा, म्युटेशन के लिये विशेष शिविर लगाने के निर्देश
जनता दरबार में आयी शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने बीडीओ-सीओ को पेंशन, वन पट्टा, म्युटेशन और अन्य योजनाओं से महुडंड वासियों को लाभान्वित करने के लिए स्थानीय पंचायत भवन में विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया. मौके पर उपरोक्त के अलावा हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,स्थानीय मुखिया,प्रमुख,जिला परिषद सदस्य,योजना पदाधिकारी, एनआरईपी के अभियंता समेत अन्य उपस्थित रहे.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
4+