रांची(RANCHI): झारखंड के विधायक दो दिनों की टूर के बाद वापस रांची लौट गए है. देर रात 09 बजे सभी विधायक हैदराबाद से विशेष विमान से रांची आये. रांची एयरपोर्ट पर विधायकों को रिसीव करने के लिए बसन्त सोरेन, आलमगीर आलम खुद मौजूद दिखे. सभी विधायक एयरपोर्ट से निकल कर बस में सवार हुए और सीधे परिसदन गए. मीडिया के किसी सवाल का कोई जवाब किसी विधायक ने नहीं दिया.
विधायकों को रिसीव करने पहुंचे आलमगीर आलम ने बताया कि सभी एक जुट है. किसी तरह का कोई डर हमें नहीं है. एक रणनीति के तहत सभी को बाहर भेजा गया था. अब सोमवार को सदन में फ्लोर टेस्ट में अपने विधायकों की संख्या दिखाएंगे.
दरअसल हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी के बाद ही राज्य में रिसोर्ट पॉलिटिक्स की शुरुआत हुई. 31 जनवरी को हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी और 2 फरवरी को सभी विधायकों को रांची से बाहर भेज दिया गया. किसी तरह का कोई भी रिस्क पार्टी नेता नहीं लेना चाहते है
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+