रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव को लेकर गोमिया के आजसू विधायक डॉ लम्बोदर महतो इन दिनों जिले में काफी सक्रिय दिख रहे हैं. उपचुनाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में पूरे तन मन से लगी हुई हैं. चुनाव के प्रति पार्टी के सभी पदाधिकारी पूरे तन मन से लगे हुए हैं,क्योंकि आजसू पार्टी का यह परंपरागत सीट रहा है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी वोट के लिए नहीं बल्कि विकास के लिए राजनीति करती है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जितना विकास आजसू पार्टी ने किया है,उतना विकास की बात कांग्रेस कभी सोच भी नहीं सकता है. रोड,नाली,पुल-पुलिया, सभी घरों में नल का जल,महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग इंजीनियरिंग कालेज, रामगढ़ को जिला बनाना, दुलमी और चितरपुर को प्रखंड बनाना आदि इतिहास बना चुकी है विकास के क्षेत्र में.
आजसू पार्टी
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के बारे में बात करते हुए कहा कि बीते तीन सालों में कांग्रेस पार्टी और उसके विधायक ने रामगढ़ के लिए क्या किया. आजसू पार्टी ने जिस रामगढ़ क्षेत्र को पूरे राज्य में एक नंबर पोजीशन में पहुंचा दिया था. आज उसी रामगढ़ क्षेत्र को कांग्रेस पार्टी ने एक नंबर से 24 वें नंबर पर पहुंचा दिया है, इसलिए आज रामगढ़ की जनता पूरा मन बना चुकी है कि विकास के नाम पर आजसू को ही जिताना है. क्योंकि यहां की जनता जान चुकी है कि रामगढ़ का अगर कोई विकास कर सकता है तो चंद्रप्रकाश चौधरी जी कर सकते हैं,सुनीता देवी जी कर सकती हैं आजसू पार्टी ही कर सकता है दूसरा कोई नहीं.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/बोकारो
4+