देवघर (DEOGHAR) : योग गुरु बाबा रामदेव हवाई मार्ग से शनिवार को देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट के बाहर उनके समर्थकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बाबा रामदेव देवघर से पारसनाथ गिरिडीह की ओर रवाना हुए. जहां जैन समुदाय का तीर्थ स्थल शिखरजी में आयोजित प्रसन्न सागर जी महाराज का महा पारना महोत्सव में वे भाग लेंगे. पिछले 557 दिन से प्रसन्न सागर जी महाराज मौन व्रत धारण किए हुए हैं. जिसमें 57 दिन उन्होंने अपने उपवास को तोड़ा है.
बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे बाबा रामदेव
झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बाबा रामदेव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि महा पारना महोत्सव में शामिल होने के बाद कल बाबा रामदेव देवघर के बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. फिर वह यहां से हरिद्वार के लिए निकल जाएंगे. देवघर एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोगों ने गर्मजोशी से बाबा रामदेव का स्वागत किया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+