धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के हाजरा अस्पताल में डॉक्टर दंपति सहित 5 लोगों की शुक्रवार की देर रात मौत के बाद अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं.धनबाद के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा और जिला डीसी संदीप सिंह दोनों ही सूचना पर घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. मामले को लेकर धनबाद के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि देखने से ऐसा लग रहा है जैसे पांचों की मौत सफोकेशन से हुई है. वहीं उपायुक्त संदीप सिंह का कहना है कि घटना की मुख्य वजह स्मोक और चौकिंग लग रही है.
सफोकेशन से मौत की आशंका - सिविल सर्जन
इसी कड़ी में धनबाद के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि देखने से ऐसा लग रहा है जैसे पांचों की मौत सफोकेशन से हुई है. शरीर पर कही भी जलने का कोई निशान नहीं मिला है. हालांकि असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के आवासीय परिसर में आग से बचाव के उपाय किए गए थे लेकिन दुर्भाग्यवश यह समय पर चालू नहीं किया जा सका. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में प्रसिद्ध डॉक्टर विकाश हज़रा,उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हज़रा सहित पांच की मौत हो गई. एक घायल का इलाज चल रहा है. जबकि अन्य मरीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, उन्हें बचा लिया गया है.
स्मोक और चौकिंग भी हो सकती मौत की वजह - डीसी
घटना की मुख्य वजह बगल के घर में लगी आग और उससे उठे धुंए का घर में प्रवेश कर जाना लग रहा है. विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि घटना का मुख्य वजह स्मोक और चौकिंग लग रहा है. लोग सो रहे होंगे, इसलिए उन्हें पता नहीं चला होगा और सफोकेशन से उनकी मौत हो गई होगी. इस संबंध में बिजली विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह जांच करें कि वायरिंग में कोई और गड़बड़ी तो नहीं है. जिसे आगे किसी भी घटना को रोका जा सके. पुलिस विभाग को कहा गया है कि वह एक f.i.r. कर जांच शुरू करें कि आग लगाने का असली कारण क्या है, मौत की वजह क्या है, अगल-बगल आवासीय परिसर हैं, इसलिए भी बिजली विभाग की जांच जरूरी है. आगे किसी घटना को रोकने के लिए यह सब किया जा रहा है. घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जिला प्रशासन की परिवार के प्रति पूरी संवेदना है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+