रांची(RANCHI): झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमवर्ती क्षेत्रों के बूढ़ा पहाड़ में चल रहे ऑपरेशन आक्टोपस-2.0 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके मद्देनजर शनिवार को जिले के सरयू, डोमाखाड़ और लातेहार के राजहार हेलीपैड स्थल पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थल पर लैंडिंग का ट्रायल किया. इसके पश्चात अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन मंथन की.
सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से हुई चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई. एयरफोर्स हेलीकॉप्टर का लैंडिंग ट्रायल किया गया, हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लाकर जमीन से छह फुट ऊंचा हवा में रोककर ट्रायल किया गया. इसके अलावा एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने आसपास के इलाके में रेकी की और नक्सल प्रभावित गांवों में कई बार चक्कर लगाए.
हेलीकॉप्टर का हुआ सेफ लैंडिंग ट्रायल
वहीं, सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट कृष्णा दत्त जोशी ने बताया कि एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने यहां आकर सेफ लैंडिंग का ट्रायल किया है. इसके अलावा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी लगातार की जा रही है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बूढ़ा पहाड़ के इलाकों में अगर नक्सली शरण लिए हुए है तो अब उनकी ख़ैर नहीं है.
4+