जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के नेतृत्व में राजद एक सीट से चार सीट पहुंच गई. जिसे लेकर गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव कार्यकता और जनता का धन्यवाद कर रहे है. इसी कड़ी में आज संजय प्रसाद यादव विधायक बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचे, जहां राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया. वहीं इन सब के बाद जमशेदपुर बिस्टुपुर के सर्किट हॉउस मे संजय प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि आरजेडी ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया हैं.
5 साल महागठबंधन सरकार के लिए उपलब्धियां से होगा भरा
इस दौरान संजय प्रसाद यादव ने कहा कि आरजेडी के चारों विधायकों ने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ जीत हासिल की है, हालांकि दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. लेकिन वहां भी जीत और हार का अंतर काफी कम रहा था. जमशेदपुर के सर्किट हाउस में राष्ट्रीय जनता दल के गुड्डा नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव नें मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुमत सरकार की 5 साल महागठबंधन सरकार के लिए उपलब्धियां से भरा होगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का बेहतर प्रदर्शन हुआ. हमारी ओर से पूरी मेहनत की गई थी ताकि, राजद सभी सीटों को अपना गढ़ बना सके और इसमें आरजेडी कामयाब भी रही.
रिपोर्ट:रंजीत ओझा
4+