सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र में झारखंड आंदोलनकारी की मौत ट्रेन से कटने से हो गई. झारखंड आंदोलनकारी की पहचान वरुण चक्रवर्ती (60 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज के निचे कांड्रा कुनकी डाउन लाईन के रेलवे पटरी पर घटित हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा पुलिस और कांड्रा आरपीएफ (RPF) घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बता दें कि, वरुण चक्रवर्ती कांड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस रोड स्थित सेवा सदन में रहते थे. झारखंड आंदोलनकारी वरुण चक्रवर्ती ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, उनकी मौत पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू, समाजसेवी राम महतो, पूर्व मुखिया हनी सिंह मुंडा ने दुख व्यक्त किया है.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मण्डल
4+