रांची(RANCHI): झारखंड में एनडीए को चुनाव में करारी हार मिली है. हार के बाद अब समीक्षा का दौर जारी है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज दूसरे दिन प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष के साथ बैठक होगी. मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी की उपस्थित रहेगी. गौरतलब है कि समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद जो बातें सामने आएंगी, उससे आलाकमान को अवगत कराया जाएगा. इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
बता दें कि पहले दिन की समीक्षा बैठक में भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी हार की वजह बताई. कई प्रत्याशियों ने कहा कि जनता मंईयां योजना की ओर आकर्षित हुई. मंईयां योजना के तहत राशि का वितरण अंतिम समय में किया गया. कई प्रत्याशियों ने चुनाव के दौरान हुई खामियों पर भी नाराजगी जताई. अंदरूनी कलह को मुख्य वजह बताया. कई प्रत्याशियों ने कहा कि हमें फिर से संगठन के काम में लगना होगा. बता दें कि इस बार चुनाव में बीजेपी सिर्फ 21 सीटों पर सिमट गई. संथाल में उसे 18 में से 17 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.
तीन दिसंबर को दिल्ली में होगी बैठक
झारखंड में दो दिवसीय बैठक के बाद तीन दिसंबर को दिल्ली में बैठक होगी. यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी. इस बैठक में हार के कारणों पर रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके आधार पर संगठन की भावी रूपरेखा तय की जाएगी.
4+