जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): 28 जनवरी और 4 फरवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले के 88 परीक्षा केंद्रों पर JSSC यानि स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा होगी.जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. परीक्षा को देखते हुए एसडीओ धालभूम पीयूष कुमार सिन्हा की ओर से सभी केद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचे.
तीन पालियों में जेएसएससी की परीक्षा होगी
आपको बताये तीन पालियों में जेएसएससी की परीक्षा होगी, जिसको देखते एसडीओ ने ये कदम उठाया है.वहीं परीक्षा के दौरान आज सुबह के दस बजे से हो रही है. इस धारा के अनुसार परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में एक साथ 5 लोगों से अधिक लोगों को एक साथ जमा नहीं होना है, वहीं इन क्षेत्रों में कोई सभा या भाषण देने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थी ही प्रवेश कर सकते है
वहीं परीक्षा को लेकर सख्ती बरती गई है. परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थी ही प्रवेश कर सकते है.कोई भी मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अंदर लेकर नहीं जा सकता है.इन क्षेत्रों में किसी भी तरह के हिंसक हथियार लवे जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है. यदि किसी के पास किसी तरह के घातक हथियार मिलेंगे, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास तेज आवाज वाले पटाखे जलाने पर भी रोक है.
4 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक धारा 144 लागू की गई है
एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा ने शनिवार को आदेश जारी किया. आपको बताएं कि सुबह 7:00 4 फरवरी को भी परीक्षा होगी,इस दिन सारे कानून सख्ती से लागू किये जायेंगे. आज रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक और 4 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक धारा 144 लागू की गई है.
4+