आम और लीची के बाद अब झरखंड में हो रही ड्रैगन फ्रूट की खेती, जानिए कहां

जिला पहले आम, फिर लीची और अब ड्रैगन फ्रूट्स उत्पादन करने की ओर आगे बढ़ रहा है. लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातू गांव में किसानों ने पहली बार ड्रैगन फ्रूट्स की खेती शुरू की है. पांच एकड़ भूमि में इसका उत्पादन विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में हो रहा है. किसानों का कहना है कि यह ड्रैगन फ्रूट्स काफी मांग वाला फल है. ये अपने गुणों की वजह से लगातार बाजार में अपनी उपलब्धता बना रहा है. ड्रैगन फ्रूट्स को अब लोग धीरे धीरे जानने और पहचानने लगे हैं.