टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीते सालों में भारतीय रेल (Indian Railways) में काफी बदलाव आया है. बात सुविधा की हो या बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की, रेल मंत्रालय (ministry of railways) इन सब को दुरुस्त करने से पीछे नहीं हटी. इसका सबसे ताज़ा उदाहरण रेलवे स्टेशन के बहार रेल कोच रेस्टोरेंट है. रेल मंत्रालय देश भर में विभिन्न रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैन के डब्बों को मॉडिफाई कर उन कोच में रेस्टोरेंट खोल रही है. रांची के लोग भी ऐसे रेस्टोरेंट का मज़ा जल्द ही ले सकेंगे. बता दें कि रांची रेल डिविज़न हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर जल्द ही रेल कोच रेस्टोरेंट (rail coach restaurant) खोलने जा रही है.
इ-ऑक्शन के बाद किया जायेगा डब्बों का रंग रोगन
रेल कोच रेस्टोरेंट किसी चार दीवारी के अंदर नहीं बल्कि असली ट्रैन के डब्बों की मदद से बनाया जायेगा. इसके लिए रेल डिविज़न पहले कोच का इ-ऑक्शन करेगा. जिसके बाद यात्रियों की अनुकूल अनुभव के मद्देनजर रेस्टोरेंट को खूबसूरती से डिज़ाइन किया जायेगा. इस अनोखे कांसेप्ट वाले रेस्टोरेंट को रेलवे स्टेशन के बाहर खोला जाएगा. ऐसे में रेल यात्रियों के साथ-साथ बाहरी लोग भी स्वादिष्ट भोजन और अपीलिंग अम्बिएंस (appling ambience) का अनुभव ले सकेंगे.
अंदर की सजावट झारखंड टूरिज्म को देगी बढ़ावा
रेल कोच रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के लिए शानदार और यादगार व्यवस्था होगी. हैंड वाश के लिए बेसिन से लेकर टॉयलेट सेक्शन भी यहां मौजूद रहेगा. लोगों के बैठने के लिए अंदर 9 टेबल रहेंगे, जिसमें कुल 50 लोग बैठ कर खाने का लुफ्त उठा सकेंगे. चेयर की बात करें तो यहां बैठने के लिए कम्फर्टेबल सीटिंग होगी और अंदर की लाइटिंग इसे फाइव स्टार होटल का टच देगी. कोच की दीवारों पर झारखंड के संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इसके लिए दीवारों पर झारखंड के पर्यटन स्थलों और झारखंड के क्रांतिकारियों की पेंटिंग लगाई जाएगी. ऐसा करने से झारखंड टूरिज्म को भी काफी कद तक बढ़ावा मिलेगा.
रेल कोच रेस्टॉरेंट का उद्देश्य
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) ने देश के तमाम बिजी रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टॉरेंट खोलने का फैसला लिया था. ताकि यात्री यहां आकर अनोखे अनुभव के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकें. इन रेल कोच रेस्टॉरेंट की खास बात ये है कि इन्हें रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर खोला जा रहा है, ताकि इस रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों के साथ-साथ नॉन-यात्री यानी बाहर के स्थानीय लोग भी लजीज भोजन का लुत्फ उठा सकें.
झारखंड वासियों के लिए होगा पहला अनुभव
झारखंड में यह पहला रेल कोच रेस्टोरेंट होगा. हालांकि, आसनसोल रेलवे स्टेशन पर पहले से रेल कोच रेस्टोरेंट चल रहा है. अलीपुरद्वार मंडल में न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, मदारीहाट, लतगुरी में कोच रेस्टोरेंट की स्थापना की गयी है. मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर में भी कोच रेस्टोरेंट चलाये जा रहे हैं.
4+