देवघर(DEOGHAR): सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले इसके लिए झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए. इसी कड़ी में देवघर के सभी प्रखंडों में पंचायतवार शिविर लगाकर लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है. लेकिन सारठ प्रखंड के अलुवारा पंचायत में लगाए गए शिविर में बीते दिन अफरा तफरी का माहौल बन गया. कुछ लोगों द्वारा शिविर में जमा हुए आवेदन को फाड़ दिया गया. साथ ही पंडाल सहित कुर्सी-टेबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए किया तोड़फोड़
सारठ प्रखंड के अलुवारा पंचायत के मध्य विद्यालय लखना में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बीते दिन करीब 3:30 बजे कुछ लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. जिसके बाद देखते ही देखते शिविर में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया. दरअसल शिविर में प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही थी. इस बीच करीब 10-12 लोग आए और समय से पूर्व शिविर बंद करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. जिसके बाद लोगों द्वारा प्रखंड कर्मियों से उलझते हुए आवेदनों को फाड़कर फेंका जाने लगा. इधर, लोगो ने पंडाल के साथ-साथ वहां रखी कुर्सी और टेबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी सूचना अंचलाधिकारी और पुलिस को दी गई. जिसके बाद अंचलाधिकारियों द्वारा और पुलिस मामला को शांत कराया गया, वहीं जिन लोगों की जमा आवेदन को फाड़ा गया उन आवेदन को दुबारा ऑन स्पॉट लिया गया है. मामले पर अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो की सत्यता की पुष्टि the news post नही करती है.
रिपोर्टःरितुराज सिन्हा
4+