गिरिडीह : 25 दिनों बाद ओमान से धानेश्वर महतो का शव पहुंचा कोलकत्ता, आज होगा अंतिम संस्कार

गिरिडीह (GIRIDIH): तमाम कोशिशों के बाद 25 दिनों बाद धानेश्वर महतो का शव ओमान की राजधानी मस्कट से सोमवार सुबह 2:55 को कार्गो से दिल्ली पहुँचा और दिल्ली से सोमवार सुबह 9:05 बजे कोलकत्ता पहुंचा. कोलकत्ता से एम्बुलेंस से घाघरा लाया जा रहा है. बताते चलें कि बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा निवासी धानेश्वर महतो की 28 दिसंबर 2022 को ओमान में काम करने के दौरान मौत हो गयी थी और मृतक का पूरा परिवार सदमे से गुजर रहा था. पति के शव को ओमान से मंगाने को लेकर पत्नी गीता देवी लगातार गुहार लगायी थी. लेकिन 25 दिनों बाद भी शव नहीं आ पा रहा था. वहीं कंपनी के द्वारा मुआवजे को लेकर कोई सार्थक जवाब न मिलने से परिवार के सदस्य परेशान काफी परेशान थे.मृतक धानेश्वर महतो का मासूम पुत्र साजन कुमार(12),कुंदन कुमार(07) की लालन- पालन व पढाई लिखाई को लेकर काफी चिंतित हैं. वहीं इस मामले को लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाने वाले प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में हमेशा कार्य करने वाले समाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली का कहना हैं, कि ऐसे गरीब असहाय लोगों को कंपनी के साथ-साथ सरकार को भी आर्थिक मदद करनी चाहिए. ताकि बच्चों का लालन-पालन और पढाई लिखाई ठीक ढंग से हो सके.
4+