चतरा (CHATRA) : जिले के कुंदा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार मौके पर दोनों ओर से सैंकड़ों राउंड गोली चली. खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली घटनास्थल से भागने में सफल रहे. चतरा-पलामू बार्डर पर स्थित कुटिल-जोबिया जंगल में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ के जवान जंगल की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चला रहे. बड़ी सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मुठभेड़ की सूचना दे दी गई है.
नक्सली हमलों में काफी बढ़ोतरी
झारखंड में पिछले कुछ समय से नक्सली हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. लातेहार, चतरा, गिरिडीह, लोहरदगा, पलामू और चाईबासा से आए दिन नक्सली और नक्सलवाद से जुड़ी खबरें सामने आते रहती हैं. संभवतः हर दस दिन में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आती रहती है. चतरा की बात करें तो यह कोई पहला मुठभेड़ नहीं है. इससे पहले भी 6 जनवरी को पुलिस और नक्सली संगठन टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया था. चतरा और पलामू जिला के बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुआ. राज्य सरकार ने नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है. इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर नक्सली संगठनों के खिलाफ चतरा जिला सहित आस पास के बॉर्डर इलाकों में चौतरफा कार्रवाई की जा रही है.
पलामू में भी हुई थी मुठभेड़
19 जनवरी को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों की 134 बटालियन टीम के साथ उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चली. वहीं, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले. जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिस दौरान उन्हें भारी मात्रा में नक्सली सामान मिला. बता दें कि पलामू जिले का मनातू वाला एरिया नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. इतना ही नहीं वहां कई नक्सली संगठन गढ़ बनाकर रहते हैं.
चाईबासा के जंगलों में करीब आधे घंटे चली थी मुठभेड़
11 जनवारी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों की खोज में निकले थे. इसी दौरान तुम्बाहा का जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही जवानों की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. वहीं, जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली पहले से ही जंगल के कई जगहों पर आईईडी बिछाकर रखा गया था और उसी आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए. वहीं, घायल सभी जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां सभी जवानों का इलाज चल रहा है. सूचना के अनुसार सभी जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे, इसी दौरान ये विस्फोट हुआ है, विस्फोट टोंटी थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल में हुआ.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
4+