मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, दो हजार से ज्यादा पुलिस बल किया गया तैनात


रांची (RANCHI) : रांची में 29 जुलाई को निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही रांची में शांति कायम रहे इसे लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है. पूरे चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है.
सीसीटीवी के माध्यम से रखी जाएगी नजर
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मुहर्रम को देखते हुए दो हजार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसमें जिला के जैप, रैफ, सैफ, आइआरबी को तैनात किया गया है. जिन इलाकों से होकर मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. उन इलाकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही सभी जगहों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ बरियातू, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, चुटिया, डोरंडा, लालपुर थाना को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
बिना अनुमति नहीं निकलेगी जुलूस
वहीं एसएसपी के निर्देश पर पुलिस मुहर्रम जुलूस के लिए निकलने वाली अखाड़ों के लाइसेंस की भी जांच कर रही है. और जिनके पास लाइसेंस निकालने की इजाजत नहीं है उन्हें जुलूस ना निकालने की भी हिदायत दी गयी है. ऐसे लोग जो माहौल खराब कर सकते हैं उन्हें हिरासत में लेने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन डाक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस को भी तैनात किया जाएगा.
4+