रांची (RANCHI) फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे 280 पारा शिक्षकों पर अब कार्रवाई होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना की स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षक अधीक्षकों को यह निर्देश दिया है की जांच में इनका प्रमाण पत्र सत्यापन नहीं हो पाया. कई विश्वविद्यालयों और इंटर बोर्ड को भेजे गए उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए वापस कर दिया है. इनके खिलाफ FIR होने की संभावना है. SPD ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा है कि 86% पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कर ली गई है. बाकी बचे हुए 14% पारा शिक्षकों की जांच के लिए भेजे गए शैक्षणिक सर्टिफिकेट अभी भी कई विश्वविद्यालयों में लंबित पड़े हुए हैं इसे देखते हुए सर्टिफिकेट की जांच की तिथि को आगे बढ़ा दी गई है. पारा शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. बता दें 232 पारा शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा कर स्कूल आना ही बंद कर दिया. जबकि 170 पारा शिक्षकों ने बार-बार मांगे जाने के बाद भी जांच के लिए अपना प्रमाण पत्र शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध नहीं करा पाए, जानकारी के मुताबिक बचे हुए 14% पारा शिक्षकों में से भी कई शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने का अंदेशा है, ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है. फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में इसके आंकड़े भी सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
4+