रांची(RANCHI ): झारखंड के लोगों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यहां बर्ड फ्लू का मरीज पाया गया है. रिम्स में भर्ती एक बच्चे में इसका लक्षण दिखा है.
जानिए मरीज के बारे में विस्तार से
बर्ड फ्लू ने झारखंड में एंट्री की है. रिम्स के चाइल्ड वार्ड में एक बच्चे में इसका लक्षण दिख है. यह बच्चा रामगढ़ के चंदवाडीह का है. यह मात्र 9 महीने का है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर राजीव मिश्रा के अनुसार बर्ड फ्लू का केस मिलना चिंता की बात है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.उन्हीं की देखरेख में इस नन्हें बच्चे का इलाज चल रहा है.
कैसे फैलती है बर्ड फ्लू की बीमारी
बर्ड फ्लू को एवियन इनफ्लुएंजा के नाम से भी जाना जाता है. यह वायरस से फैलता है. पक्षियों में इसका संक्रमण सामान्य रूप से देखा जाता है. पक्षियों से यह मनुष्य में भी संक्रमित कर जाता है. मनुष्यों के बीच संक्रमण से यह तेजी से फैल जाता है. इससे संक्रमित लोगों को तेज बुखार, खांसी और बदन दर्द की शिकायत होती है.
4+