Breaking : ACB की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये घूस लेते कल्याण विभाग के हेड कलर्क को दबोचा


लोहरदगा (Lohardaga) : बड़ी खबर लोहरदगा से सामने आ रही है. जहां ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कल्याण विभाग के हेड कलर्क राजेंद्र उरांव को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक कब्रिस्तान की दीवार बनाने के लिए हेड कलर्क राजेंद्र उरांव ने 70 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये आज दिए जाने थे. शिकायतकर्ता इमरान खान ने इसको लेकर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत का सत्यापन करने गई एसीबी की टीम ने राजेंद्र उरांव को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. हेड कलर्क को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम रांची ले आई.
जानिए कैसे पकड़ाया रिश्वतखोर कर्मचारी
यह मामला लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के चरहु गांव में एक कब्रिस्तान घेराबंदी के काम से जुड़ा हुआ है ट्राइबल सब प्लान के तहत इसकी घेराबंदी के लिए कल्याण विभाग से 2498000 रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी.एडवांस हो गया था.काम करने वाला व्यक्ति इमरान खान ठेकेदार के रूप में काम करता था.अब पूरी राशि निकालने की बारी थी क्योंकि काम पूरा हो गया था तो लोहरदगा स्थित कल्याण विभाग के बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव ने 8% यानी योजना की कुल राशि का 8% हिस्सा रिश्वत के रूप में मांगा.
सीधे तौर पर राजेंद्र उरांव ने काम करने वाले ठेकेदार इमरान खान से 70000 रुपए की मांग की. नहीं तो वह फाइनल बिल पास नहीं करता. इमरान खान ने रकम घटाने को कहा तो बात 50000 पर फाइनल हुई. लेकिन परिवादी इमरान खान रिश्वत देना नहीं चाहता था. उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची को इसकी जानकारी लिखित रूप में दी.ब्यूरो के अधिकारियों ने इसका सत्यापन किया और आज यानी गुरुवार को जाल बिछाकर 50000 रुपए रिश्वत लेते हुए राजेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया.
4+