रांची (RANCHI) : हेमंत कैबिनेट का विस्तार हो गया. उम्मीद है कि जल्द ही मंत्रियों को विभाग का बंटवारा कर दिया जाएगा. हेमंत 2.0 के नवगठित टीम में 6 नए चेहरे को शामिल गिया गया है तो 5 पुराने ही चेहरों को मौका मिला है. वहीं हेमंत सोरेन की पिछली सरकार के सात मंत्री इस बार मंत्रिमंडल में नजर नहीं आएंगे. पिछली सरकार में सबसे उम्रदराज मंत्री रहे रामेश्वर उरांव को इस बार जगह नहीं मिली. चार पूर्व मंत्री बेबी देवी, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर और बैद्यनाथ राम चुनाव हार गए. सत्यानंद भोक्ता इस बार चुनाव नहीं लड़ पाए, जबकि चंपाई सोरेन पहले ही सत्तारूढ़ गठबंधन को अलविदा कह भाजपा में शामिल हो गए.
नवगठित टीम में 6 नए चेहरे तो 5 पुराने को मिला मौका
नए चेहरे में राधा कृष्ण किशोर, शिल्पी नेहा तिर्की, सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव को शामिल किया गया है तो पुराने चेहरे में रामदास सोरेन, दीपक बिरूआ, इरफान अंसारी, हफिजुल हसन और दीपिका पांडेय सिंह को मौका मिला है. वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन में इस बार दो महिलाओं को कैबिनेट में जगह मिली है. दोनों कांग्रेस कोटे से है. शिल्पी नेहा तिर्की पहली बार मंत्री बनी हैं. पिछले कैबिनेट विस्तार में दीपिका पांडे सिंह को हेमंत सोरेन की कैबिनेट में जगह मिली थी. उन्हें एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. वहीं इसबार आठ महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं.
मंत्रिमंडल में विस्तार में पांचों प्रमंडलों को साधने की कोशिश
हेमंत मंत्रिमंडल में संथाल परगना से चार विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इसमें मधुपुर से हाफिजुल अंसारी, जामताड़ा से डॉ इरफान अंसारी, महागामा से दीपिका पांडेय सिंह और गोड्डा से संजय प्रसाद यादव शामिल हैं. पलामू प्रमंडल से कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर को शामिल किया गया है. कोल्हान से रामदास सोरेन और दीपक बिरुआ, दक्षिणी छोटानागपुर से दो विधायक और कोयलांचल से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
4+