धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोविंदपुर के दो अधिकारियों पर बुधवार को एसीबी की गाज गिरी. गोविंदपुर के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी गुमला में घूस लेते पकड़े गए तो गोविंदपुर के दारोगा बैंक मोड में एसीबी के गिरफ्त में आये. गोविंदपुर के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर फिलहाल गुमला के प्रभारी भी हैं और गुमला में ही वह घूस लेते पकड़े गए. इधर, गोविंदपुर थाने के दरोगा को बैंकमोड़ इलाके में पंद्रह हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. सुनील शेखर कुजूर के साथ उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को भी पकड़ा गया है. इधर, गोविंदपुर थाने में पदस्थापित 2018 बैच के दारोगा विक्रम कुमार गोविंदपुर थाने में दर्ज एक मामले में राहत देने के नाम पर बीस हज़ार की मांग की थी.
भूली के रोशन लाल अग्रवाल की शिकायत पर हुई कार्रवाई
अंतत 15000 रुपए में मामला तय हुआ. भूली के रोशन लाल अग्रवाल की शिकायत पर विक्रम कुमार की गिरफ्तारी हुई. रिश्वत लेने के लिए गोविंदपुर का दरोगा बैंक मोड़ क्षेत्र में पहुंच गए थे. जहां रिश्वत लेते एसीबी ने धर दबोचा. उसके बाद तो विक्रम कुमार अपना आवास बताने में आनाकानी करने लगे. पहले कहा कि वह गोविंदपुर थाना परिसर स्थित आवास में रहते है. एसीबी के अधिकारी लेकर थाना पहुंचे. गोविंदपुर थाने के इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि विक्रम कुमार का घर थाना परिसर में नहीं है. इसके बाद पता चला कि वह कहीं अन्यत्र रहते है. देर शाम को ACB की टीम दारोगा के घर पहुंची और तलाशी ली. वह देवघर ज़िले के रहने वाले है.
दो साल पहले पोस्टिंग गोविंदपुर में हुई थी
2 साल पहले उनकी पोस्टिंग गोविंदपुर में हुई थी. चुनाव आयोग के निर्देश पर विक्रम कुमार का भी स्थानांतरण जिले से बाहर होने वाला था, लेकिन उसके पहले ही वह रिश्वतखोरी में फंसकर जेल पहुंच गए. भूली के रोशन लाल अग्रवाल ने अब तक एक दर्जन से अधिक भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों को हवालात की हवा खिला चुके है. इधर, गोविंदपुर के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी और गुमला के प्रभारी हाई स्कूल की प्रभारी प्राचार्य को आरोप मुक्त करने के लिए एक लाख रिश्वत ले रहे थे. नए साल में एसीबी को ताबड़तोड़ सफलता मिल रही है. धनबाद में तो हाल के वर्षो में पुलिस अधिकारियो को घूस लेते गिरफ्तार होने की लम्बी सूची है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+